
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा एक दूसरे के ख़िलाफ़ आरोप प्रत्यारोप के साथ चुनाव आयोग से शिकायतों का दौर जारी है, ख़ास कर प्रदेश की अटेर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंदर भदौरिया की मुसीबतें कम होती नज़र नहीं आ रही है, पहले ही उनके ख़िलाफ़ कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे शिकायतें कर चुके हैं जिस पर निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लेकर कार्रवाई भी की है, वहीं एक बार फिर पूर्व विधायक हेमंत इस कटारे ने मंत्री अरविंद भदौरिया के ख़िलाफ़ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के साथ ही एक जिला बदर अपराधी को अपने चुनाव कैंपेन में शामिल करने का और लोगों को डरा कर चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए भिंड शहर कोतवाली और देहात थाना कोतवाली में कार्रवाई के लिए शिकायती आवेदन दिए हैं,
इन शिकायती आवेदनों में आरोप लगाया गया है कि अरविंद भदौरिया BJP के प्रत्याशी हैं, साथ ही प्रदेश के सहकारिता मंत्री भी हैं, मंत्री अरविंद भदौरिया अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों को डराने धमकाने के लिए दीपू चौहान नाम के एक आदतन अपराधी जिसे चुनाव के लिए जिला बदर घोषित किया गया है, उसे साथ लेकर प्रचार प्रसार करने का भी आरोप लगाया है, इस जिला बदर आरोपी के साथ मंत्री की प्रचार तस्वीरें भी उन्हीं के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी की गई हैं, जिनकी प्रतियां भी कटारे ने शिकायत के साथ उपलब्ध कराई है,
कांग्रेस प्रत्याशी का कहना है कि उन्होंने पूर्व में जो शिकायतें की है उसमें 80 प्रतिशत कार्रवाइयां हुई है, लेकिन मंत्री अरविंद भदौरिया जो BJP से प्रत्याशी भी है वह शिवराज सरकार में अपना रसूख़ रखते हैं जिसकी वजह से उन्हें पुलिस के कार्रवाई पर पूरी तरह भरोसा नहीं है, लेकिन उन्हें क़ानून और निर्वाचन आयोग पर पूरा भरोसा है,लिहाज़ा थाना प्रभारियों से मिलकर अपने शिकायती आवेदन देकर आए हैं, उन्होंने इस मामले पर जल्द संज्ञान लेकर BJP प्रत्याशी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की उम्मीद जतायी है, साथ ही कहा कि उन्होंने जो भी शिकायतें की हैं वे तथ्यात्मक हैं अगर आपत्ति है तो मंत्री मानहानि का दावा करें।


Author: Star News MP



