• contact for advertisment
  • IAS Coaching

भिण्ड में भगवान भरोसे नेता।

स्टार न्यूज़ एमपी डेस्क/भिण्ड
कांग्रेस की 88 नामों की दूसरी लिस्ट में भिण्ड बिधान सभा से चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी का नाम डिक्केयर होने के बाद दिल्ली से राकेश चौधरी पहले उत्तराखण्ड के नीमकरोरी देवस्थान पहुँच कर दर्शन कर वापस भिण्ड के दंदरौआ धाम में डॉक्टर हनुमान के दर्शन कर मंदिर महंत रामदास महराज से अर्शीर्वाद लिया,मीडिया से रूबरू हो कर उन्होंने भिण्ड के सर्वांगीण विकास के साथ भिण्ड के लिये मेडिकल कॉलेज और मालनपुर स्थापित किए जा रहे सैनिक स्कूल को भिण्ड लाने की प्राथमिकता पर ज़ोर दिया,साथ ही उन्होंने केंद्रीमंत्री नरेंद्र तोमर पर केंद्रीय विद्यालय मोरेना की सीमा के पास अपनी ज़मीन के पास ले जाने का आरोप लगाया।

Star News MP
Author: Star News MP

Leave a Comment





यह भी पढ़ें