• contact for advertisment
  • IAS Coaching

मंत्री की नोट सीट पर थाना प्रभारियो के ट्रांसफर, कांग्रेस प्रत्याशी ने चुनाव आयोग से की शिकायत

मध्यप्रदेश में चुनाव के बीच निर्वाचन आयोग से शिकायतों का दौर जारी है, बीते दिनों
कांग्रेस विधायक और नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह द्वारा मुख्य चुनाव आयोग दिल्ली को भिंड एसपी द्वारा चुनाव प्रभावित करने के लिए ज़िले में थाना प्रभारियों की जातिगत पोस्टिंग किए जाने को लेकर की गई शिकायत के चुनाव आयोग ने पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री का भिंड से तबादला कर दिया था, अब अटेर से कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने अटेर बिधानसभा के अटेर और फूप थाने में पदस्थ दो इंस्पेक्टरों सहित ज़िले के चार इंस्पेक्टरों की निर्वाचन आयोग से तत्काल हटाये जाने की सिकायत की है,कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने मंत्री अरविंद भदोरिया पर चुनाव को बीजेपी के पक्ष में प्रभावित करने के लिए अन्य ज़िलों से थानेदारों के ट्रांसफ़र कराने और उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र में पदस्त करने का आरोप लगाया है,पूर्व विधायक हेमंत कटारे ने इसके साथ ही मंत्री अरविंद भदौरिया द्वारा इन पुलिस अधिकारियों की पोस्टिंग से संबंधित जारी किए गए अनुशंसा पत्र की प्रतियाँ भी उपलब्ध करायी है,और इन थाना प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से हटाने की माँग की है,हेमंत कटारे ने अपनी शिकायतों में पाँच पुलिस अधिकारियों की पोस्टिंग के लिए अनुशंसा किए जाने का ज़िक्र किया है इनमें पहले लेटर में चार पुलिसकर्मियों के तबादले भिड़ ज़िले में कराये जाने की माँग की गई है यह 27 सितंबर 2022 को लिखा गया है और इनमें से एक निरीक्षक रामनारायण सिंह भदौरिया वर्तमान में अटेर के फूप थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ हैं,वहीं दूसरा और तीसरा पत्र इसी वर्ष निरीक्षक प्रशांत सिंह यादव की ग्वालियर से भिण्ड तलब्दला कराने की अनुशंसा का है जो 13 मार्च 2023 और 9 मई 2023 को लिखे गये हैं,प्रशांत यादव भी वर्तमान में अटेर थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ हैं,कांग्रेस प्रत्याशी ने इन दोनों पर ही चुनाव प्रभावित कराने की आशंका ज़ाहिर करते हुए किसी अन्य ज़िले में ट्रांसफर करने की माँग की है,
हेमंत कटारे का कहना है कि मंत्री भदौरिया ने चुनाव में बीजेपी को फायदा पहुँचने के लिये योजनाबद्ध तरीक़े से इन अधिकारियों का तबादला कराया है,जिससे चुनाव के दौरान ये पुलिसकर्मी कांग्रेस के एजेंट्स को डराने धमकाने उन पर फ़र्ज़ी मुक़दमे दर्ज कर चुनाव को प्रभावित कर सकेंगे,इसलिए उनकी शिकायत की है,उन्होंने कहा कि उपचुनाव के दौरान भी मंत्री ने मेंहगाँव में ऐसा ही किया था तब भी चुनाव आयोग से शिकायत के बाद वहाँ से तबादला किया गया था,और अब वही एक बार फिर हो रहा है,उन्होंने तीनऔर निरीक्षकों के बारे में भी ज़िक्र किया जिनके तबादले की अनुशंसा भी मंत्री ने की थी लेकिन उनमे से एक विजेंद्र सिंह मेहगांव बिधानसभा के रोन थाना में और दूसरा विश्वदीप परिहार गोहद बिधानसभा के मौ थाना में पदस्थ है तथा एक निरीक्षक गिरीश कबरेती ने अब तक जॉइन नहीं किया इसलिए उनके संबंध में कोई शिकायत नहीं की गई है,

Star News MP
Author: Star News MP

Leave a Comment





यह भी पढ़ें