
अटेर से भारतीय जनता पार्टी के सीनियर लीडर और पूर्व विधायक मुन्ना सिंह भदोरिया ने टिकिट नही मिलने से नाराज हो कर भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा,प्रदेश अध्यक्ष बीड़ी शर्मा को भेजा इस्तीफा, बसपा/सपा का दामन थाम मंत्री अरविंद भदौरिया की राहों में कर सकते है रोडे खड़े,लहार से भाजपा के पूर्व विधायक रसाल सिंह भाजपा छोड़ कल ही बसपा में हुए थे शामिल, बहुजन समाज पार्टी में रसाल सिंह को लहार विधानसभा से दिया है टिकट, भाजपा प्रत्याशी अमरीश शर्मा की राहों का बन चुके है रोडा।

Author: Star News MP



