
स्टार न्यूज़ डेस्क/भिण्ड
भारतीय जनता पार्टी की जनआशीर्वाद यात्रा के बाद कांग्रेस की जनआक्रोश यात्रा निकाली जा रही है बीती शाम जनआक्रोश यात्रा का कारवां ने मुरैना होते हुए भिंड में प्रवेश किया, जनआक्रोश यात्रा की भिण्ड में पहली सभा का आयोजन गोरमी नगर में बिजली घर के सामने किया गया, जनआक्रोश रैली में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह और कांग्रेस सचिव एवं मध्य प्रदेश प्रभारी शिव भाटिया ने मंच से जनता को संबोधित किया, मंच पर स्वागत कार्यक्रम के तहत मेहगांव विधानसभा वार्ड क्रमांक 12 से कांग्रेस टिकट की प्रबल दावेदार प्रमोद चौधरी (धनु)ने बड़ी माला पहना कर स्वागत किया एवं कांग्रेस प्रदेश प्रभारी शिव भाटिया को साफ़ा पहना कर सम्मानित किया नरेंद्र चौधरी ने गोरमी कस्बे को हॉर्डिंग बैनरों से सजा दिया था, मंच से नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए सरकार पर जोरदार हमला बोला और मध्य प्रदेश से गायब हुई एक लाख साठ हजार महिलाएं और बच्चियों के मुद्दे को उठाया मध्य प्रदेश प्रभारी शिव भाटिया ने मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह को ललकारते हुए कहा कि शिवराज तेरी सामत आई है, जनता इस बार सरकार को जड़ से उखाड़ देंगी, अत्याचारी, निकम्मी और कुरीतियों से भरे लोगों की सरकार जो भगवान के नाम पर सत्ता में आई और उसी के नाम पर धन को लूटा है उज्जैन महाकाल कॉरिडोर में 700 करोड़ तो पूरे 18 साल में एक लाख चोंतीस हजार करोड़ की खून पसीने की जानता की गाढ़ी कमाई को भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा लूट की गई है।


Author: Star News MP



