• contact for advertisment
  • IAS Coaching

भिंड में दिखी “द बर्निंग बाइक” बीच सड़क पर बाइक में लगी अचानक आग, फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही जलकर खाक हुई बाइक।


स्टार न्यूज़ एमपी डेस्क/भिण्ड

भिंड बाईपास मार्ग पर शहर कोतवाली के सामने बीती शाम अचानक सड़क किनारे खड़ी बाइक में आग लग गई और आग इतनी तेजी से फैली के कुछ ही क्षणों में बाइक आग का गोला बन गई और बाइक धू-धू कर जलने लगी, सड़क किनारे खड़ी बाइक को जलते देखा आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और तभी एक व्यक्ति वहां पर फायर उपकरण से आग बुझाने की भी कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका, स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक बाइक पूरी तरीके से जल कर खाक हो चुकी थी, बाइक मलिक पूरन सिंह ने बताया कि वह पास ही के गांव उदन्नखेरा का रहने वाला है, और वह शहर की 17 बटालियन के पास गांव के ही दो लोगों के साथ मजदूरी करने के लिए रोज की तरह बाइक से भिण्ड आया था और जब देर शाम तीनों लोग मजदूरी कर वापस लौट रहे थे तभी अचानक शहर कोतवाली के सामने बाइक बंद हो गई और उसे जब उन्होंने चालू करने का प्रयास किया तो अचानक उसमें आग की चिंगारी उठी और बाइक ने आग पकड़ ली देखते-देखते कुछ ही क्षणों में बाइक आग का गोला बन गई और पूरी तरीके से जलकर खाक हो गई।

Star News MP
Author: Star News MP

Leave a Comment





यह भी पढ़ें