स्टार न्यूज़ डेस्क/भिण्ड
भिंड के बरोही थाना क्षेत्र में बीती रात चोरों ने एक घर में धावा बोल लाखों रुपये की चोरी की वारदात अंजाम दिया है,जिसमें सात लाख रुपये नकदी भी शामिल है,घटना के समय परिवार घर के बाहर बने कमरे में सो रहे थे,पूरे मामले को लेकर अब पुलिस जाँच कर रही है।

दरअसल भिंड में बीते समय में बड़ी चोरियों को अंजाम देने वाले अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस फरार और वारंटी आरोपियों की गिरफ़्तारी कर अपनी पीठ थपथपा रही है,10 महीने पहले बरोही थाना क्षेत्र के लावन में हुई 16 लाख की चोरी इसके बाद कुछ महीने पहले ऊमरी क़स्बे में ज्वेलर्स व्यापारी की गोली मारकर 60 लाख की लूट का अभी तक कोई सुराग नहीं है,वहीं शनिवार रविवार दरमियानी रात बरोही थाना क्षेत्र के जौरी ब्राह्मण गाँव एक और बड़ी वारदात को अज्ञात चोरों ने अंजाम दे कर पुलिस को खुली चुनौती पेस की है,यहाँ सात लाख की नगदी और ज़ेवरात पर हाथ साफ़ कर दिया है,इन घटनाओं ने भिंड पुलिस की कार्यप्रणाली और सजगता को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है।
जानकारी के अनुसार बरोही थाना क्षेत्र में स्थित जौरी ब्राह्मण गाँव के रहने वाले अवधेश शर्मा का परिवार शनिवार को भोजन के बाद घर के बाहर बने बैठक में सोये थे जब सुबह उनके पिता जागे तो बैठक घर के अंदर से बंद थी काफ़ी मशक़्क़त के बाद भी जब वह नहीं खुला तो फरियादी घर के दूसरी और से सीढ़ियों से आँगन में पहुँचा और दरवाज़ा खोला और घर के अंदर जाकर देखा तो कमरे का सारा सामान बिखरा हुआ था,और घर में रखे ज़ेवरात और नगदी चोर समेट कर फ़रार हो चुके थे।
हर तरफ समान बिखरा देख सभी को चोरी का अन्दाजा हो गया था जब वे कमरे में दाखिल हुए तो लोहे की आलमारी और बक्सा देखा जिसमें से सोने चाँदी के जेवर जिनमे एक सोने की चेन, सोने का मंगलसूत्र, सोने की चार अँगूठियाँ, चाँदी की 6 जोड़ी पायल, हाथ का ब्रेस्लेट और बक्से में रखे हुए 7 लाख रुपय चोरी हो चुके थे।

पीड़ित परिवार ने इसके बाद तुरंत डाइल-100 पर सूचना दी और ख़ुद बरोही थाना पहुँच कर घटना की जानकारी दी इसके बाद पुलिस फरियादी के साथ मौक़ा ए वारदात का मुआयना करने पहुची,अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि चोर घर के पीछे खाली पड़े प्लॉट से चढ़कर छत पर आये होंगे और इसके बाद छत से कूद कर आँगन में दाखिल हुए होंगे इसके बाद चोरों ने बैठक का आँगन में खुलने वाला दरवाजे की कुन्दी बाहर से लगा दी होगी जिससे बैठक में सो रहा पीड़ित परिवार अंदर ना आसके,पुलिस ने घटना स्थल की जाँच और मुआयना करने के बाद मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ FIR दर्ज कर जाँच सुरू कर दी है।
प्रदीप शर्मा ज़ी मीडिया भिण्ड


Author: Star News MP



