
स्टार न्यूज़ डेस्क/दतिया
दतिया जिले के रेड़ा गाँव मे आज खूनी संघर्ष हो गया,फायरिंग में दोनों पक्ष के पाँच लोगों की मौत हो गई, दोनो गुट जमीन संबंधी विवाद में पंचायत करने के लिए इकट्ठे हुए थे, मृतकों में तीन एक पक्ष के है जबकि दूसरे पक्ष के दो लोगों की मौत हुई है,यह सनसनीखेज हत्याकांड प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के गृह जिले में हुआ है, घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव और दहशत का माहौल है।
-जमींन संबधी विवाद सुलझाने जुटे थे दोनो पक्ष,
घटना दतिया जिला मुख्यालय से दस किलोमीटर दूर सिविल लाइन थाना इलाके के रेडा गाँव मे घटित हुई, यह गाँव दतिया से इंदरगढ़ जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित है,गाँव मे ज्यादातर दांगी और पाल समाज के लोग बहुतायत में इस गांव में रहते है, इन दोनों पक्ष के लोगों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है, इस विवाद को सुलझाने के लिए आज गाँव में दोनो पक्षो की पंचायत बुलाई गई थी जिसमे दोनो पक्षो के बीच विवाद हो गया, पंचों के समझाने के बावजूद विवाद बढ़ता गया और हिंसक हो गया ,ताबड़तोड़ डंडे,लाठियां और गोलियां चलने लगी, भगदड़ मच गई, बताया जा रहा है, कि इस मे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि एक की मौत दतिया जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई,मृतको में तीन दांगी समाज के है और दो पाल समाज के है, मृतकों में सुरेश दांगी, रामनरेश दांगी, प्रकाश दांगी राजेंद्र पाल राघवेंद्र पाल है।
घटना में दो दर्जन लोग घायल भी हुए हैं।
-इलाके में तनाव और दहशत का माहौल,
इस खूनी संघर्ष के बाद पूरे जिले में तनाव और दशहत का माहौल बना हुआ है, और आशंका है कि कहीं यह जातिगत संघर्ष का रूप न ले ले, घटना के बाद आसपास के जिलों का भी फोर्स मौके पर भेजा गया है।



Author: Star News MP



