• contact for advertisment
  • IAS Coaching

भिंड विधायक का राखी महोत्सव कार्यक्रम, पचास हजार से अधिक बहनों ने विधायक संजीव सिंह कुशवाह को बांधी राखी।

स्टार न्यूज़ डेस्क/भिण्ड

भिंड सदर विधायक संजीव सिंह कुशवाह संजू ने ठीक चुनाव से पहले बृहद स्तर पर रक्षाबंधन महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित कर समूची विधानसभा की बहनों को राखी बांधने के लिए आमंत्रित किया है,जिसमें आज पचास हजार से अधिक बहिनो ने राखी बांधकर विधायक संजीव सिंह कुशवाह संजू को आशीर्वाद दिया है, विधायक संजीव सिंह ने भी बहनों को उपहार स्वरूप साड़ियां भेट की है, बरसात के मोसम को देखते हुए बिशाल वाटर प्रूफ़ पंडाल लगाया गया है,दरअसल 2018 के चुनाव से पहले भी संजीव सिंह इसी प्रकार का बृहद कार्यक्रम आयोजित कर बहनों से राखी बँधाने का कार्यक्रम कर चुके हैं,और एक बार फिर चुनाव से पहले विधानसभा की आधी महिला आबादी को बहन बनाकर एक बार फिर से चुनावी बैतरणी पार करने का प्रयास है,हालांकि विधायक संजीव सिंह का कहना है कि यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है, यह भाई बहन के बीच एक पारिवारिक रिस्ते का कार्यक्रम है, इस प्रकार के कार्यक्रम बह पहले से करते आ रहे हैं, जिसमें चाहे शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम हो अथवा मेधावी छात्र-छात्राओ के सम्मान समारोह अथवा रक्षाबंधन महोत्सव पर बहनों से राखी बनवाने का कार्यक्रम हो वह हर साल इस प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम से लोगों के बीच उपस्थिति और उनका सदैव सम्मान बनाए रखते हैं।

Star News MP
Author: Star News MP

Leave a Comment





यह भी पढ़ें