स्टार न्यूज़ डेस्क/भिण्ड
भिण्ड में जन्माष्टमी चल समारोह कार्यक्रम के दौरान पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आपसमें भिड़ गए और पहले तो दोनों पक्षों में लात-घूंसे और लाठी डंडे चले पीड़ित पक्ष की फरियाद पर दो लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, जानकारी के अनुसार श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर यादव समाज का भिंड शहर में चल समारोह निकाला जा रहा था चल समारोह के दौरान ही सुरेंद्र यादव और अन्नू यादव के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही थी, चल समारोह कार्यक्रम के दौरान सुरेंद्र यादव का सामना अनु यादव से हो गया उसी दरमियान अनु यादव ने अपने साथी अनुज यादव के साथ सुरेंद्र पर हमला बोल दिया पहले तो उसे लात घुसो से मारा इतने पर नहीं भरा तो दुकानों पर लगी बस और पाइप के डंडे खिच लिए और उनसे पिटाई कर दी सुरेंद्र यादव की फरियाद पर कोतवाली थाना पुलिस ने अनु यादव और अनु यादव के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

Author: Star News MP



