• contact for advertisment
  • IAS Coaching

जाम के दौरान बसपा नेता और टीआई के बीच गरमा-गर्म बहस, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल,

स्टार न्यूज़ डेस्क/भिण्ड
भिंड में टीआई और बसपा नेता के बीच हुई बहस बसपा नेता टीआई से बोले आप हमको नहीं जानते, टीआई बोले “हमें नहीं जानना आपको” इस गरमा गरम बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जानकारी के अनुसार भिंड के युवक रामू शिवहरे की संदिग्ध परिस्थितियों में भोपाल मैं मौत हो गई थी, इसके बाद उसकी डेड बॉडी लेकर आए भिंड परिजनों ने होटल मालिक पर हत्या का आरोप लगाते हुए शहर कोतवाली के सामने एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए डेड बॉडी रखकर इंदिरा गांधी तिराहे पर जाम लगा दिया था, पीड़ित परिजनों की मांग की समर्थन में पहुंचे बसपा नेता रक्षपाल सिंह भीड़ में खड़े युवक से एफ़आइआर की बात कर रहे थे उसी समय शहर कोतवाली टीआई बसपा नेता पर भड़क गये और कहने लगे “परिजनों से बात हो रही है बता रहे है नेता गिरी मत करो,आग में हवन मत करो,टीआई बसपा नेता से भड़कते हुए बोले क्या ये आपका क्षेत्र है जिसपर बसपा नेता जवाब देते बोले की यह क्षेत्र की उनका घर है”अधिकारियों से बातचीत कर रहे थे इस दौरान मौके पर मौजूद शहर कोतवाली टीआई सत्येंद्र राजपूत से बसपा नेता ने कहा कि “तुम मुझे जानते नहीं हो” जिस पर टीआई ने जवाब देते हुए कहा कि “मुझे तुम्हें जानने की जरूरत नहीं है” इसका वीडियो भीड़ में किसी शख्स ने बना लिया और आज सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो अब जमकर वायरल हो रहा है।

Star News MP
Author: Star News MP

Leave a Comment





यह भी पढ़ें