स्टार न्यूज़ डेस्क/भिण्ड
भिंड अमायन मार्ग पर एक चलती कार में अचानक आग लग जाने से एक पूरा परिवार बाल बाल बच गया,परिवार ने चलती कार में से कूद कर जान बचाई, जानकारी के अनुसार भरौली गांव के रहने वाले कुलदीप राजावत परिवार समेत पास ही प्रसिद्ध आजी देवी मां के दर्शन कर वापस लौट रहे थे, उसी वक्त भरौली से कुछ ही दूर पहले गोरम गांव के पास अचानक उनकी चलती हुई नैनो कार में से धुआं निकलने लगा जब तक वह गाड़ी रोककर संभल पाते तब तक गाड़ी में से आग की लपेट उठने लगी, आनंन-फ़ानन में उनका पूरा परिवार ने गाड़ी के रुकते रुकते कूद कर जान बचाई,लेकिन तब तक कार पूरी तरीके से आग गोला बन चुकी थी,अनुमान लगाया जा रहा है कि कार में आग सॉर्ट सर्किट के चलते लगी होगी, गाड़ी मालिक ने फायर ब्रिगेड को फोन किया जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी, लेकिन कुलदीप राजाबत को इस बात से संतोष है कि उनका पूरा परिवार इतनी बड़ी घटना के बाद सुरक्षित है,गाड़ी मालिक ने आगजनी की घटना की सूचना भारौली थाना को दे दी है।



Author: Star News MP



