• contact for advertisment
  • IAS Coaching

AIBE 18 2023: वकील बनने वालों के लिए जरूरी खबर, 18वीं AIBE परीक्षा के रजिस्ट्रेशन शुरू

AIBE 2023: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) की ओर से ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन – XVIII (AIBE 18) परीक्षा की डेट्स की घोषणा कर दी है. AIBE 18 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexanation.com पर रजिस्ट्रेशन हो गए हैं. जिन कैंडिडेट को ये परीक्षा देनी है, वे अप्लाई कर सकते हैं.

यह परीक्षा वाकलत की पढ़ाई में डिग्री लेने के बाद, भारतीय अदालत में प्रैक्टिस (सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस, सीओपी) के लिए होती है. परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं, अप्लाई करने की लास्ट डेट 30 सितंबर है. परीक्षा 29 अक्टूबर को देशभर में आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए आवेदन फीस सामान्य श्रेणी के लिए 3250 रुपये और आरक्षित के लिए 2500 रुपये है.

परीक्षा पास करने वाले ही वकील के तौर पर रजिस्टर्ड हो पाते हैं और काम कर पाते हैं. इस परीक्षा को पास करने के लिए अलग अलग कैटेगिरी के लिए पास % अलग तय किया गया है. सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स को परीक्षा पास करने के लिए 45% नंबर लाने होंगे. SC/ST/PWD कैंडिडेट को परीक्षा पास करने के लिए 40% नंबर लाने होंगे.

कैंडिडेट के लिए तय किए गए इन पासिंग मार्क्स में बदलाव किया गया है. पहले सामान्य श्रेणी के लिए पासिंग मार्क्स 40% और SC/ST/PWD के लिए 35% थे. ये एग्जाम साढ़े तीन घंटे का होगा. इसमें 100 मल्टीपल चॉइस के सवाल होंगे. आंसर OMR शीट में देना होगा.

ये भी पढ़ें-
India Post Job: ब्रांच पोस्ट मास्टर पद पर क्या-क्या करने होते हैं काम, चेक करें डिटेल

क्या मैं 12वीं के बाद क्रिकेटर बन सकता हूं ? जानिए कैसे, क्या है प्रोसेस

Tags: Education news

Source link

Star News MP
Author: Star News MP

Leave a Comment





यह भी पढ़ें